PICS: ईशा अंबानी की शादी में पहुंचे भज्जी और सचिन, दोनों की पत्नियों का दिखा ग्लैमरस अंदाज
सचिन यहां लाल और गोल्डन रंग की शेरवानी में नजर आए तो वहीं उनकी पत्नी गोल्ड साड़ी में नजर आईं. उनका बेटा भी हरे और गोल्डन रंग की शेरवानी में पहुंचा .
शादी में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत के कई दिग्गज पहुंचे हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेदुंलकर पत्नी और बेटे के साथ शादी में पहुंचे.
आज सितारों का मेला मुंबई स्थित एंटिला में सजा है. ईशा अंबानी की शादी में शिरकत करने के लिए वहां सेलेब्स का तांता लगा हुआ है.
हरभजन सिंह पत्नी गीता बसरा के साथ शादी में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान पीले रंग की पगड़ी के साथ कुर्ता पहने नजर आए.
ईशा और आंदन की शादी में शिरकत करने भज्जी भी पत्नी के साथ पहुंचे.
कैमरा को पोज देते हुए गीता और हरभजन काफी मस्ती करते नजर आए और उन्होंने गीता को किस भी कर दिया था. (सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी)
वहीं, गीता बसरा भी नीले रंग का शरारा पहने गजब की खूबसूरत लग रही थी.