अरेस्ट वारंट रद्द कराने कोर्ट पहुंचे संजय दत्त, 500 रूपये का जुर्माना भी भरना पड़ा
गिरफ्तारी वारंट कैंसल करने को लेकर ही संजय दत्त आज कोर्ट पहुंचे.
दरअसल ये पूरा मामला सन 2000 का है. फिल्म निर्माता नूरानी ने आरोप लगाया था कि संजय दत्त ने उनकी फिल्म बाज़ी में मुख्य भूमिका करने वाले थे. लेकिन ना तो संजय इस फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे और ना ही पैसे वापस नहीं किए.
आपको बता दें कि संजय दत्त के वकीलों ने उनके कोर्ट में ना आने की इजाजत मांगी थी लेकिन उनकी ये मांग खारिज हो गई थी. संजय के खिलाफ अंधेरी के मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी.
आगे नूरानी ने आरोप लगाया था कि जब इस मामले में उन्होंने कोर्ट का रूख किया तो संजय दत्त ने अंडरवर्ल्ड से फोन करवा कर केस को वापस लेने की धमकी दिलवाई थी.
फिल्म निर्माता शकील नूरानी केस में आज बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त मुंबई की अंधेरी कोर्ट पहुंचे. उनकी हाजिरी के बाद कोर्ट ने उनका अरेस्ट वारंट रद्द कर दिया. इसके लिये संजय दत्त को 500 रूपये पेनाल्टी भी देनी पड़ी.