PHOTOS: बेंकॉक से मुंबई लौटीं रेखा, एयरपोर्ट पर दिखा बेहद खास अंदाज
एबीपी न्यूज | 27 Jun 2018 11:19 PM (IST)
1
करीब 20 साल बाद रेखा ने स्टेज पर वापसी की है. आईफा अवॉर्ड्स 2018 में उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म किया. (सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी)
2
रेखा ने सफेद कुर्ती के साथ सफेद हैरम पैंट कैरी की थी और इसके साथ सफेद दुपट्टा भी कैरी किया था. इस दुपट्टे को उन्होंने सिर पर नॉट करके पहना हुआ था.
3
हाल ही में रेखा बेंकॉक से वापस मुंबई लौटीं हैं. मुंबई एयरपोर्यट पर स्पॉट की गईं. इस दौरान वो बेहद खूबसूरत तो नजर आईं ही साथ ही उनकी फैशन स्टेटमेंट भी काफी इंप्रेसिव लगी.
4
रेखा ने इस दौरान सफेद आउटफिट के साथ ब्लड रेड लिप्सिट कैरी की थी. सफेद के साथ रेड लिप्सटिक रेखा पर काफी सूट कर रही थी.
5
रेखा बॉलीवुड की उन सदाबहार अभिनेत्रियों शामिल हैं जो 60 से ज्यादा की उम्र में होने के बाद भी 30 साल की अभिनेत्रियों को स्टाइल के मामले में टक्कर देती नजर आती हैं.