‘सिम्बा’ के गाने की शूटिंग कर रहे हैं सारा अली खान और रणवीर सिंह, SET से सामने आईं तस्वीरें
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 29 Oct 2018 09:47 PM (IST)
1
सारा अली खान और अभिनेता रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म के लिए किसी गाने की शूटिंग कर रहे हैं. ये तस्वीरें फिल्म ‘सिम्बा’ के उसी सेट की हैं जहां दोनों सितारे गाने की शूटिंग कर रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगालनी)
2
'सिम्बा' करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. (तस्वीर: मानव मंगालनी)
3
तस्वीरों में सारा अली खान और रणवीर सिंह डांस करते हुए भी नज़र आ रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगालनी)
4
आपको बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह एक पुलिसवाले के किरदार में हैं. (तस्वीर: मानव मंगालनी)
5
आपको बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह एक पुलिसवाले के किरदार में हैं. (तस्वीर: मानव मंगालनी)
6
फिल्म ‘सिम्बा’ रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही है. इस फिल्म से सारा अली खान डेब्यू भी कर रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगालनी)