IN PICS: छुट्टियों से वापस लौटे रणवीर और दीपिका, एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले आए नजर
(सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी)
वहीं, दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक हाल ही में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स की ओर सराहना मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई.
इससे पहले वो काफी लंबे समय से अपनी मचअवेटेड फिल्म '83' में व्यस्त थे. इस फिल्म में वो पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आएं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की शूटिंग खत्म की है.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर एयरपोर्ट पर चलते नजर आए.
इस दौरान रणवीर और दीपिका साथ में फैंस को कपल गोल्स देते नजर आए.
दोनों को मुंबई लौटते समय देर रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले दोनों की श्रीलंका एयरपोर्ट से भी एक तस्वीर सामने आई थी.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण छुट्टियां मनाकर वापस मुंबई लौट आए हैं. बीते कुछ दिनों से ये कपल साथ में कुछ खास वक्त बिता रहे थे.