Reception: प्रियंका निक के रिसेप्शन में पोती के साथ पहुंची आशा भोसले, काजोल भी आई नजर
एबीपी न्यूज़ | 20 Dec 2018 11:26 PM (IST)
1
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के रिसेप्शन में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची.
2
इस रिसेप्शन में काजोल भी खास अंदाज में पहुंची थी.
3
काजोल वेलवेट की साड़ी में पहुंची, ब्राउन रंग की साड़ी के साथ उन्होंने हरे रंग का बेहद खूबसूरत हार पहना हुआ था.
4
सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी
5
बता दें कि आशा भोसले के बेटे की मौत हो चुकी है वो कैंसर से पीड़ित थे.
6
ऐसे बेहद कम मौके होते हैं जब आशा भोसले अपनी पोती को लेकर जाती हैं.
7
इस वेडिंग रिसेप्शन में लीजेंड सिंगर आशा भोसले अपनी पोती के साथ पहुंची.