अपनी बैचलर पार्टी में HOT अंदाज में पहुंची प्रियंका, सास ने कमेंट कर कहा- अच्छी बहू बनना
इस पर जोनस की मां डेनिस ने लाल रंग के हार्ट इमोजी के साथ टिप्पणी की, अच्छा बनना,. पार्टी कहां हुई इस बात का खुलासा नहीं हुआ है.
वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, प्रियंका जल्द ही अमेरिकी गायक निक जोनस के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं.
न्यूयॉर्क में ब्राइडल शावर पार्टी के बाद प्रियंका चोपड़ा ने बैचलरेट पार्टी मनाई और उनकी भावी सास ने उनसे 'अच्छा बनने' की गुजारिश की.
प्रियंका का ब्राइडल शॉवर इसलिए भी सुर्खियों में रहा था क्योंकि वो इस पार्टी में 9.5 करोड़ का नेकलेस पहनकर पहुंची थी. (सभी तस्वीरें- सोशल मीडिया)
न्यूयॉर्क में ब्राइडल शावर पार्टी के एक सप्ताह के भीतर ही प्रियंका ने साझा किया कि बैचलरेट पार्टी बस अभी शुरू ही हुई है,
प्रियंका ने शनिवार को अपनी मुस्कुराती हुई एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने सफेद रंग की ऑफ-द-शोल्डर स्वेटर पहन रखा है, तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैशटैग बैचलरेटवाइब्स,.
इससे पहले प्रियंका की ब्राइडल शावर की तस्वीरें भी सामने आईं थी. जिनमें वो अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं थी.