कान्स में प्रियंका चोपड़ा ने किया धमाकेदार डेब्यू, रेड कार्पेट पर HOT अवतार में आईं नज़र
प्रियंका ने अपनी इस खूबसूरत स्माइल से वहां सबका दिल जीत लिया. (Getty Images)
फिल्मों की बात करें तो प्रियंका जल्द ही फिल्म स्काई इज द पिंक में नज़र आएंगी. (Getty Images)
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जहां भी जाती हैं सारा लाइमलाइट लूट ले जाती हैं. ऐसा ही कुछ आज कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर हुआ. प्रियंका चोपड़ा यहां इतने ग्लैमरस अंदाज में पहुंचीं कि सबकी निगाहें उन पर टिक गईं. आपको दिखाते हैं प्रियंका की कुछ खूबसूरत तस्वीरें
(Photos: Getty Images)
प्रियंका चोपड़ा पहली बार इस फिल्म फेस्टिवल में पहुचीं हैं और उनका ये डेब्यू धमाकेदार रहा है. (Getty Images)
सिल्वर ईयररिंग्स, लिप्सटिक और डायमंड रिंग्स के साथ प्रियंका ने अपना लुक कंप्लीट किया. (Getty Images)
इससे पहले मेल गाला में भी प्रियंका ने अपने लुक से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. (Getty Images)
पिछले दिनों प्रियंका Isn't It Romantic फिल्म में नज़र आई थीं. (Getty Images)
प्रियंका का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. (Getty Images)
वैसे तो अक्सर ऐसी जगहों पर प्रियंका अपने पति निक जोनास के साथ नज़र आती हैं लेकिन यहां उन्होंने अकेले ही डेब्यू किया. (Getty Images)
इस खास मौके के लिए प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक और गोल्ड गाउन चुना. (Getty Images)
प्रियंका इस फेस्टिवल में आज फिल्म रॉकेटमैन का प्रीमियर अटेंड करने पहुंचीं. (Getty Images)