शुरू हुई शादी की रस्में, मंगेतर निक के साथ मां के घर में पूजा के लिए पहुंची प्रियंका
निक के बड़े भाई जो जोनास भी ब्लू रंग का ट्रेडिशनल कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं.
इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ट्रेडिशनल अंदाज में पहुंची. उन्होंने लाइट ब्लू कलर का सूट पहना हुआ था.
आपको बता दें कि निक और प्रियंका 1 और 2 दिसंबर को एक दूसरे संग जोधपुर में शादी करेंगे. (सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी)
आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि सोफी टर्नर लाल रंग की ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं.
निक और प्रियंका के अलावा जो जोनासा और सोफी टर्नर भी ट्रेडिशनल अंदाज में पहुंची.
वहीं, होने वाले दूल्हे राजा भी इस दौरान ट्रेडिशनल अंदाज में पहुंचे. निक पिंक कलर के कुर्ते में नजर आए.
- प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की रस्में आज से शुरू हो गई हैं. प्रियंका ने मंगेतर निक और बाकी परिवारवालों के साथ आज खास पूजा की.
शादी से पहले ये पूजा प्रियंका की मम्मी के पुराने घर पर की गई. जहां प्रियंका के साथ निक, जो और सोफी पहुंचे थे.