PHOTOS: निक जोनास के साथ New Year के जश्न में डूबी प्रियंका चोपड़ा, सामने आई ऐसी तस्वीरें
निक-प्रियंका की परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. (Photo Credit: @priyankachopra Instagram)
इसके साथ ही उन्होंने अपवी इस खास तस्वीर के साथ अपने सभी फैंस को क्रिसमस की बधाईयां दी थीं. (Photo Credit: @priyankachopra Instagram)
बता दें कि इससे पहले निक और प्रियंका ने क्रिसमस भी बेहद शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया था. (Photo Credit: @priyankachopra Instagram)
निक जोनास के साथ मस्ती भरे अंदाज में प्रियंका चोपड़ा. (Photo Credit: @priyankachopra Instagram)
सोशल मीडिया पर उनकी इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. (Photo Credit: @priyankachopra Instagram)
निक और प्रियंका अपने परिवार के साथ वैकेशन इंजॉय कर रहे हैं. (Photo Credit: @priyankachopra Instagram)
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों परिवार के साथ नए साल के स्वागत के लिए वैकेशन इंजॉय कर रही हैं. इस दौरान देसी गर्ल ने सोशल मीडिया पर काफी सारी तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर की हैं. आगे कि स्लाइड्स में देखिए पीसी की खास तस्वीरें. (Photo Credit: @priyankachopra Instagram)