B'Day Special: इस फिल्म के लिए 'बाहुबली' की 'देवसेना' ने बढ़ाया था 20 किलो वजन
अनुष्का की शादी के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन अनुष्का की ओर से इस बात को लेकर अभी तक कुछ बयान नहीं आया है बता दें अनुष्का ने साल 2005 में तेलुगू फिल्म 'सुपर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
अनुष्का जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'भागमती' में दिखाई देने वाली हैं. फिल्म की टीम ने उनके जन्मदिन पर इस फिल्म में उनकी फर्स्ट लुक रिलीज किया है. इसमें अनुष्का काफी डरावनी लग रही है. (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.)
इसके बाद फिल्म 'बाहुबली 2' की जबरदस्त सफलता के बाद तो दोनों की शादी की खबरों ने भी जोर पड़ा लिया. हालांकि प्रभास ने एक इंटरव्यू में साफ किया कि अभी वो शादी नहीं करने वाले हैं.
आपको बता दें 'बाहुबली 2' प्रभास के साथ अनुष्का की पहली फिल्म नही थी. इससे पहले ये जोड़ी 'बिल्ला' में भी नजर आ चुकी है. इस फिल्म में जोड़ी को काफी पसंद किया था. फिल्म की शूटिंग के साथ ही दोनों के अफेयर की खबरों से फिल्मी गलियारा पटा रहता था.
'बाहुबली' से दुनिया भर में 'देवसेना' के नाम से मशहूर हुई अनुष्का शेट्टी आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रही हैं. बहुत कम लोग ऐसे होंगे जिन्हे अनुष्का का असली नाम पता होगा. अनुष्का का नाम था 'स्वीटी'.
अनुष्का फिल्मों में अपनने रोल के साथ इंसाफ करने के लिए जानी जाती हैं. डेब्यू के बाद अनुष्का को उनकी फिल्म 'साइज जीरो' ने काफी फेम दिलाया था. दरअसल, इस फिल्म के लिए अनुष्का ने अपना 20 किलो वजन बढ़या था. जो उनके लिए काफी मुश्किल टास्क था.