PM Narendra Modi Biopic: 9 अलग-अलग तस्वीरों में देखिए विवेक ओबेरॉय का PM मोदी लुक
पीएम मोदी से इस बायोपिक में बॉलीवुड के सीनियर एक्टर मनोज जोशी, अमित शाह की भूमिका निभाएंगे.
एक तस्वीर में विवेक साधु के भेष में नजर आ रहे हैं. कहा जाता है ये रूप तब का है जब पीएम मोदी ने अपने जीवन के दो साल हिमालय में बिताए थे. (तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
इस फिल्म में पीएम मोदी के जीवन के कई ऐसे पहलुओं के बारे में दिखाया जाएगा जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं. (तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
(तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
(तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
(तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
अभिनेता विवेक ओबेरॉय जल्द ही पीएम मोदी के ऊपर बन रही बायोपिक में उनका रोल निभाते नजर आने वाले हैं. इस मूवी के लेकर लोगों में काफी एक्साइमेंट नजर आ रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने हाल ही में विवेक के 9 लुक्स को शेयर किया है. इनमें वो पीएम मोदी की जवानी से लेकर उम्र दराज में लुक में नजर आ रहे हैं. आगे तस्वीर में देखिए विवेक का पीएम मोदी अवतार. (तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
इस फिल्म को एक या दो नहीं बल्कि 23 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. (तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
फिल्म का निर्देशन 'मैरी कॉम' फेम ओमंग कुमार कर रहे हैं. सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह इस फिल्म का निर्माण किया है. (तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
ये फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)