PICS : 'ए जेंटलमैन' के प्रमोशन के लिए बाइक की सवारी करते दिखे जैकलीन-सिद्धार्थ
वहीं सिद्धार्थ ने बताया था, “मैंने भी उनके साथ रोमांस सीन करने का लुत्फ उठाया. वह बहुत ही एनर्जेटिक हैं और मुझे उनसे जलन थी कि वह कैसे अपने लंबे कार्यक्रमों के बावजूद खुद को इतनी ऊर्जा से भरपूर रख पाती हैं.”
जैकलिन ने कहा था, “यह पहली बार है कि जब मैंने असली बंदूक के साथ शूट किया है और यह एक अच्छा अनुभव रहा. मुझे यह अच्छा लगा. मैं हमेशा से ऐक्शन फिल्में करना चाहता थी. लेकिन लड़कियों को आसानी से इस तरह के मौके नहीं मिलते. अंतत: यह फिल्म की कहानी थी, जिसमें मेरे किरदार को मारधाड़ वाले दृश्य करने ही थे.” आगे देखें फिल्म का ट्रेलर...
जैकलीन ने बताया था, ''मैं जानती हूं कि मैं एक हमेशा खुश रहने वाली इंसान हूं, लेकिन सच यह है कि हम कलाकार हमेशा एकदूसरे की एनर्जी से प्रभावित होते हैं. मैं अच्छे लोगों से घिरी रहती हूं इसलिए हां!”
बता दें कि हाल ही में जैकलीन ने फिल्म की टीम और डायरेक्टर के बारे में बातचीत के दौरान सिद्धार्थ के साथ काम करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “पर्दे पर सिद्धार्थ के साथ रोमांस करना सहज रहा. यह बहुत आसान था.''
जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ के प्रमोशन बीजी हैं. हाल ही में दोनों मुंबई के बांद्रा में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे. आगे देखिए तस्वीरें...(सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी)
आपको यह भी बता दें कि फिल्म में सुनील शेट्टी भी महत्वपुर्ण भूमिका में हैं.
जैकलीन पीछे बैठी हुई थीं जबकि सिद्धार्थ बाइक चला रहे थे.
आपको बता दें कि‘अ जेंटलमैन’ में सिद्धार्थ के अलावा जैकलीन भी एक्शन करती नजर आएंगी.
अ जेंटलमैन’ 25 अगस्त को रिलीज हो रही है.
इस दौरान जैकलीन और सिद्धार्थ बाइक की सवारी करते नजर आए.