नई दिल्ली: फैंस का इंतजार खत्म हुआ और बॉक्स ऑफिस पर आज सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ रिलीज हो रही है. ये फिल्म ईंद से एक दिन पहले रिलीज हो रही है. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं. कल शाम सलमान के साथ उनकी फैमिली में ने इस फिल्म को देखी. इस फिल्म को भारत में 4500 स्क्रिन्स पर रिलीज किया जा रहा है. देशभर में सुल्तान को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सभी शोज हाउसफुल हैं. [gallery ids="407375,407351,407352,407353,407354,407355,407356,407357"]