Cannes 2018: स्ट्रेपलेस ड्रेस में रेड कार्पेट पर उतरीं मॉडल पेट्रा नेमकोवा
इस फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की कई बड़ी अभिनेत्रियां रोज नज़र आ रही हैं.
अपनी ये तस्वीर पेट्रा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
38 साल की ये मॉडल यहां स्ट्रेपलेस फीसटेल ड्रेस में पहुंचीं. (Photo: AFP)
पैपराजी को पोज देते वक्त ये सुपरमॉडल अपने फैंस को फ्लाइंग किस देती भी नज़र आ (Photo: AP)
बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 8 मई को शुरू हुआ है और ये 19 मई तक चलेगा. (Photo: AP)
पिछले साल भी ये रेड कार्पेट पर नज़र आईं थीं और अपने बोल्ड लुक की वजह से सुर्खियां बटोरी थीं. (Photo: AP)
अपनी हॉट अदाओं से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली मॉडल और टेलीविजन होस्ट पेट्रा नेमकोवा कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर कुछ इस अंदाज में उतरीं. (Photo: AP)
ऑफ शोल्डर इस गाउन के साथ साथ इस सुपरमॉडल ने ग्रीन डायमंड नेकलेस और इयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया. (Photo: AFP)
कल कान्स में 'सॉरी एंजेल' फिल्म का प्रीमियर रखा गया उसी दौरान इस मॉडल का ये लुक दिखा. (Photo: AFP)