विदेश में छुट्टियां मना रही हैं परिणीति चोपड़ा, पोस्ट की अंडर वाटर तस्वीरें
परिणीति चोपड़ा को फिल्म जगत का सबसे सम्मानित माने जाने वाले ‘नेशनल अवॉर्ड’के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. (Photo: parineetichopra)
बात करें परिणीति के फिल्मी करियर की तो आप को याद होगा की उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. (Photo: parineetichopra)
समुद्र किनारे की इस तस्वीर को परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करे हुए ऑस्टेलिया की खूबसूरती की तारीफ की और लिखा, ‘रविवार का दिन, हैमिल्टनिसलैंड से क्रूज का खूबसूरत सफर और सनसेट का दिलचस्प नजारा’ (Photo: parineetichopra)
इन दिनों परिणीति किसी भी फिल्म के लिए शूटिंग नहीं कर रही हैं. यही वजह है कि अदाकारा परिणीति चोपड़ा मस्ती के मूड में विदेश गई हुईं हैं. (Photo: parineetichopra)
इशकजादे की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की नेचुरल खूबसूरती के बीच परिणीति भी बेहद फ्रेश और खुश नजर आ रही हैं. (Photo: parineetichopra)
परिणीति को स्विमर ब्रैंड स्पीडो का ब्रांड एंबेस्डर बना दिया गया है. तस्वीर के साथ परिणीति ने ये गुड न्यूज़ सभी के साथ साझा की है. (Photo: parineetichopra)
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों आस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रही हैं. जहां से वो अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कर रही हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए परिणीति की तस्वीरें. (Photo: parineetichopra)