बैन को लेकर मचे बवाल के बीच पाक एक्ट्रेस ने देखिए क्या कहा है....
जैसे ही रनबीर की कही बात पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन को पता चली उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि- हां प्लीज हग करो रनबीर!! ( Yes Hugs please !!! #Ranbir)
पहले आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है. अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के प्रमोशन के दौरान रनबीर कपूर ने इस पर अपने फैंस से कहा था कि वो दुनियाभर में फैल रही इस कड़वाहट और नकारात्मकता को दूर करने के लिए एक-दूसरे को गले लगा लें.
उरी अटैक के बाद से ही देशभर में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन को लेकर बहस जारी है. बॉलीवुड भी इस मामले में दो हिस्सों में बंट चुका है. कुछ का कहना है कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारत पर हुए इस हमले की निंदा करनी चाहिए. इसी बीच एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कहा है जिसे हर हिंदुस्तानी और पाकिस्तान को जानना चाहिए.
रणबीर कपूर की फिल्म दीवाली के मौके पर 28 अक्टूबर रिलीज हो रही है जिसमें अभिनेता फवाद खान नजर आने वाले हैं. फवाद की वजह से इस फिल्म का काफी विरोध हो रहा है. शिवसेना तो ये मांग कर रही है कि इस फिल्म से फवाद के रोल को हटा दिया जाए.
इस फिल्म का गाना ‘तू खींच मेरी फोटो’ काफी हिट हुआ था.
आपको बता दें कि मावरा अभिनेता रनबीर कपूर की जबरा फैन हैं.
जब मावरा की फिल्म रिलीज हुई थी उस वक्त रनबीर ने उनके लिए वीडियो मैसेज भी भेजा था.
आपको बता दें कि मावरा हुसैन बॉलीवुड में फिल्म 'सनम तेरी कसम' से डेब्य कर चुकी हैं.
मावरा के इस ट्वीट को काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने किसी की आलोचना करने की बजाय एक सकारात्मक बात कही.