उरी अटैक के बाद मचे बवाल के बीच मेकर्स का बड़ा फैसला, माहिरा खान होंगी रिप्लेस!
डीएनए में छपी खबर के मुताबिक मेकर्स के विश्वसनीय सूत्र ने बताया है, ‘प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी के लिए यह बहुत ही मुश्किल फैसला था. उरी अटैक के बाद से ही उनपर इस अभिनेत्री को रिप्लेस करने का दबाव बना हुआ था. एक समय आ गया था अब कि किसी भी पाकिस्तानी एक्टर के साथ शूट करना अब अंसभव हो गया. लोगों ने सलाह दी कि इस फिल्म की शूटिंग देश से बाहर दुबई में की जा सकती है लेकिन यह संभव नहीं था. दुर्भाग्यवश इस वजह से माहिरा को इस फिल्म से हटाया जा रहा है.’
आपको बता दें कि इससे पहले शाहरूख की फिल्म ‘दिलवाले’ की रिलीज के वक्त भी उनके असहिष्णु वाले बयान पर काफी विरोध हुआ था और इसका नुकसान प्रोड्यूसर्स को उठाना पड़ा था. ‘रईस’ की शूटिंग के वक्त गुजरात में भी शाहरूख खान का इतना विरोध हुआ कि उन्हें शूटिंग तक रोकनी पड़ी थी. लेकिन अब लगता है कि शाहरूख खान और फिल्म के मेकर्स किसी भी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाहते इसलिए उन्हें ऐसा निर्णय लेना पड़ा.
‘द इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ ने भारत पाकिस्तान संबंधों के सामान्य होने तक सीमा पार के कलाकारों पर भारतीय फिल्मों में काम करने पर रोक लगाने संबंधी एक प्रस्ताव भी पारित किया है. इस मुद्दे पर बॉलीवुड में अलग अलग राय है. सलमान खान, करण जौहर, हंसल मेहता और अनुराग कश्यप ने जहां पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने जाने के विचार की आलोचना की है वहीं रणदीप हूडा, सोनाली बेन्द्रे और नाना पाटेकर ने इस विचार का समर्थन किया है.
इस फिल्म से माहिरा खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं. इस फिल्म की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन इसी बीच ये खबर फैंस को निराश कर सकती है.
ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है.
आपको बता दें कि काफी बवाल होने के बाद हाल ही में फवाद खान और माहिरा खान ने सोशल मीडिया पर उरी अटैक को लेकर अपना दुख व्यक्त किया था.
डीएनए के मुताबिक इस फिल्म से माहिरा खान को इसलिए हटाया जा रहा है क्योंकि प्रोड्यूसर्स नहीं चाहते कि विरोध की वजह से उनका नुकसान हो.
उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स का लगातार विरोध हो रहा है. फवाद खान से लेकर माहिरा खान तक हर एक पाकिस्तानी एक्टर को बॉलीवुड में काम ना देने की वकालत हो रही है. इसी बीच खबरे हैं कि सुपरस्टार शाहरूख खान की अपकमिंग फिल्म ‘रईस’ से इनकी लीडिंग लेडी माहिरा खान को रिप्लेस किया जा रहा है.
हालांकि इसे लेकर अभी तक आधाकारिक रूप से मेकर्स का कोई बयान नहीं आया है.
आपको बता दें कि इस पर बहस तब से गरम है जब मनसे ने उरी हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम देते हुए बॉलीवुड में उनके काम करने पर बैन की. मनसे ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और माहिरा स्टारर ‘रईस’ की रिलीज रोकने की धमकी भी दी थी. ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में फवाद खान है और ये फिल्म इसी महीने दीवाली पर रिलीज होने वाली है.