PHOTOS: 'ओमार्टा' की स्क्रीनिंग के लिए ऑटो में सवार हो पहुंचे हंसल मेहता
हंसल मेहता की फिल्म 'ओमेर्टा' को सेंसर बोर्ड से 'ए' प्रमाणपत्र मिलने के बाद अब फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. रविवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई.
हंसल मेहता के अलावा फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए कई सेलेब्स भी पहुंचे, जिनमें सबसे पहले नजर आईं एक्ट्रेस सैयामी खेर. सैयामी स्क्रीनिंग में इंडियन अवतार में नजर आईं.
हिंदी और साउथ में खासा नाम कमा चुकी एक्ट्रेस रकुलप्रीत भी फिल्म 'ओमेर्टा' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची.
हंसल मेहता की फिल्म 'ओमेर्टा' को देखने के लिए फिल्म 'दंगल ' के निर्देशक नितेश तिवारी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे.
हंसल मेहता की फिल्म 'ओमेर्टा' की स्क्रीनिंग में फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर भी नजर आए.
इस स्क्रीनिंग के लिए फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ऑटो में सवार होकर पहुंचे.
फिल्म 'ओमेर्टा' की स्क्रीनिंग में फिल्म अभिनेका अनूप सोनी भी नजर आए. (सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी)