PICS: ओम पुरी का पार्थिव शरीर देखते ही फफक-फफक कर रो पड़ीं उनकी Ex-Wife नंदिता पुरी
शबाना आज़मी ने ट्वीट करके बताया है कि आज शाम 6 बजे ओम पुरी का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा में किया जाएगा.
शबाना आज़मी हॉस्पिटल के बाहर दिखाई दीं. शबाना ने बताया है कि तीन बजे ओम पुरी के घर पर ही उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए रखा जाएगा.
डायरेक्टर प्रकाश झा भी हॉस्पिटल पुहंचे. प्रकाश झा ने ट्वीट करके भी ओम पुरी के निधन पर दुख जताया.
(ABP News Grab)
गोविंद निहलानी भी हॉस्पिटल पहुंचे.
फिल्ममेकर अशोक पंडित भी हॉस्पिटल के बाहर दिखे.
नंदिता की आंखू में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
(ABP News Grab)
इस दौरान वहां पर मौजूद गोविंद निहलानी उन्हें ढा़ढ़स बधाते नज़र आए.
हॉस्पिटल पहुंचकर नंदिता ने ओम पुरी के पार्थिव शरीर को देखा और फफक-फफक कर रो पड़ीं.
सन 1993 में ओम पुरी की शादी नंदिता पुरी से हुई थी लेकिन 2013 में ये दोनों अलग हो गए थे. ओम पुरी का एक बेटा है जिसका नाम इशान है.
(ABP News Grab)
(ABP News Grab)
ओम पुरी की एक्स-वाइफ नंदिता पुरी ये खबर सुनते ही हॉस्पिटल पहुंची.
दिग्गज अभिनेता ओम पुरी नहीं रहे. शुक्रवार सुबह अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वह 66 साल के थे. ओम पुरी के पार्थिव शरीर को मुंबई के कूपर हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. जहां पर उनका पोस्टमार्टम हो रहा है.