DeepVeer Wedding Party: निमरत कौर ने खूबसूरत अंदाज से जीता दिल, देखें PICS
दीपिका की ये ड्रेस ज़ुहैर मुराद ने डिज़ाइन की है, वहीं रणवीर का सूट रोहित गांधी और राहुल खन्ना ने डिजाइन किया है.
आपको बता दें कि आज अपनी वेडिंग पार्टी में दीपिका-रणवीर भी बेहद खास अंदाज़ में नज़र आए. इस मौके पर दीपिका बहुत ही खूबसूरत ड्रेस में नज़र आईं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की वेडिंग पार्टी में आज अभिनेत्री निमरत कौर बहुत ही खूबसूरत अंदाज में पहुंचीं.
मुस्कुराती हुई निमरत ने जब यहां कुछ इस अंदाज में पोज दिया तो कईयों ने अपना दिल थाम लिया.
इस पार्टी में निमरत कौर ने अपने इस अंदाज से सभी का दिल जीता.
आपको याद दिला दें कि निमरत कौर को अक्षय कुमार के साथ फिल्म एयरलिफ्ट से पॉपुलैरिटी मिली थी. पिछले दिनों ये एक्ट्रेस सीरिज द टेस्ट केस में नज़रआईं थीं.
इस खास मौके के लिए निमरत कौर ने मल्टीकलर गाउन चुना. गले में मैचिंग गाउन ने उनकी खूबसूरती और बढ़ा दी.
ये पार्टी मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में हो रही है. इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की है.