PICS: जुहू में स्पॉट हुई उर्वशी रौतेला, गजब की स्माइल से लूट ली लाइमलाइट
उर्वशी हरिद्वार की रहने वाली हैं. स्कूल में 15 साल की उम्र से ही उर्वशी ब्यूटी शोज और पीजेंट्स में हिस्सा लेने लगी थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
'सिंह साब द ग्रेट' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला हाल ही में मुंबई के जुहू में स्पॉट की गई. इस दौरान उर्वशी प्यारी सी स्लाइल के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उर्वशी साल 2015 में मिस इंडिया चुनी गई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
'सिंह साब द ग्रेट' के बाद उर्वशी 'सनम रे', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' और 'काबिल' जैसी हिट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वही से उनके करियर ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
लेकिन सबसे ज्यादा प्यारी जो चीज उर्वशी की थी वो स्माइल थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान उर्वशी ब्लैक कलर की जींस टॉप के ऊपर ग्रीन कलर के श्रग में बेहद प्यारी लग रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
साल 2011 मिस एशियन सुपरमॉडल का खिताब उर्वशी ने अपने नाम कर लिया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उर्वशी रौतेला साल 2009 में मिस टीन इंडिया चुनी गई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)