PICS: बेटी मीशा को पेंटिंग कराने लेकर पहुंची मीरा, रंगो में डूबी हुई बाहर निकलीं
पेंटिंग के दौरान मीशा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली थी. (Photo: Social Media)
कल शाहिद कपूर की पत्नी मीरा बेटी मीशा के साथ रंगो में सरोबार कुछ इस अंदाज में कैमरे में क्लिक हो गईं.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
बता दें कि ये पेंटिंग सेशन एक खास मौके पर आयोजित किया गया था. (Photo: Manav Mangalani)
ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब मीरा बेटी के साथ पेंटिंग सेशन के बाद घर जाने के लिए निकल रही थीं. (Photo: Manav Mangalani)
मीशा इन तस्वीरों में बहुत ही क्यूट नज़र आ रही हैं. (Photo: Manav Mangalani)
आगे देखिए कुछ और भी तस्वीरें (Photo: Manav Mangalani)
यहां पर ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन भी बच्चों के साथ पहुंची. (Photo: Manav Mangalani)
एकता कपूर भी यहां तुषार के बेट लक्ष्य के साथ पहुंचीं थीं. बता दें कि अभिषेक कपूर एकता कपूर के कज़िन हैं. (Photo: Manav Mangalani)
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अभिषेक कपूर के बेटे का कल बर्थडे था. इसी मौके पर ये पेंटिंग सेशन रखा गया था जिसमें कई सितारे अपने बच्चों के साथ पहुंचे. (Photo: Manav Mangalani)