देर रात एक ही पार्टी में शामिल होने पहुंचे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा, सामने आई ऐसी तस्वीरें
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काफी समय से अपने रिलेशन को लेकर लाइमलाइट में हैं. अब एक बार फिर से ये दोनों बेहद खूबसूरत अंदाज में अबू जानी और संदीप खोसला के घर हुई पार्टी में शामिल होने पहुंचे. (Photo: Fotorcorp)
मलाइका इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. (Photo: Fotorcorp)
फैंस अर्जुन और मलाइका की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. हालांकि दोनो अपनी उम्र के बीच ज्यादा फासले को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. (Photo: Fotorcorp)
हालांकि दोनों ने इसपर अभी तक चुप्पी साधी हुई है. (Photo: Fotorcorp)
कई रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि ये दोनों अगले साल शादी भी करने वाले हैं. (Photo: Fotorcorp)
इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दोनों ही शिरकत करने पहुंचे लेकिन दोनों साथ नहीं गए थे. (Photo: Fotorcorp)
बता दें कि संदीप खोसला ने अपने घर पर प्री दिवाली सेलिब्रेशन के लिए एक पार्टी रखी थी. (Photo: Fotorcorp)
आपको बता दें कि मलाइका और अर्जुन के रिलेशन की खबरें काफी समय से हैं. (Photo: Fotorcorp)
जहां मलाइका पैपराजी को स्माइल के साथ पोज दे रही थीं, वहीं अर्जुन पैपराजी से बचते दिखाई दे रहे थे. (Photo: Fotorcorp)
ये दोनों ही अलग अलग गाड़ियों में गए थे. (Photo: Fotorcorp)