Lux Golden Rose Awards: ब्लैक ड्रेस में आज की हिरोइनों को टक्कर दे रही हैं माधुरी दीक्षित
‘लक्स गोल्डन रोज़’ अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन बीती रात मुंबई में हुआ. अवॉर्ड समाहरोह में माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ और उर्वशी रौतेला समेत बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने चार चांद लगा दिए. इन तमाम अभिनेत्रियों ने अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया. इस अवॉर्ड समारोह में माधुरी दीक्षित ग्लैमरस अंदाज में पहुंची.
माधुरी दीक्षित. (मानव: मंगलानी)
माधुरी दीक्षित. (मानव: मंगलानी)
माधुरी दीक्षित. (मानव: मंगलानी)
माधुरी दीक्षित. (मानव: मंगलानी)
बता दें कि माधुरी फिलहाल फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो इस तरह के अवॉर्ड समारोहों में अक्सर नजर आती रहती हैं. आगे देखें सभी तस्वीरें...
ब्लैक ड्रेस में माधुरी आज की सभी हिरोइनी को टक्कर देती हुई नजर आईं.
अवॉर्ड शो में माधुरी ब्लैक रंग की डिजाईनर गाउन में पहुंची थी.
माधुरी ने इस दौरान डिजाइनर मार्क बमगार्नर की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी.