पिंक गाउन में Vogue Beauty Awards में पहुंचीं कृति सैनन, ग्लैमरस अंदाज से जीता सबका दिल
अभिनेत्री कृति सैनन जहां भी जाती हैं अपने स्टाइल से लोगों को इंप्रेस करती हैं. बुधवार शाम भी कुछ ऐसा ही हुआ. ये अभिनेत्री मुंबई में Vogue Beauty Awards में बहुत ही खूबसूरत अंदाज में पहुंचीं. देखिए तस्वीरें
(PHOTOS: MANAV MANGALANI)
कृति यहां नेचुरल मेकअप में नज़र आईं.
कृति की ये फिल्म इसी साल दीवाली पर रिलीज होने वाली है.
इसी साल कृति फिल्म लुका छिपी में नज़र आईं थीं. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई.
ये गाउन जाने माने डिजाइनर मोनिशा जयसिंह का है जिसमें रफल ट्रेल भी लगा हुआ था.
फिल्मों की बात करें तो जल्द ही कृति हाउसफुल 4 में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक कल ही रिलीज हुआ है.
कृति ने जब ऐसे पोज दिए तो वहां मौजूद लोगों की सांसे थम गईं.
गाउन के साथ कृति ने डायमंडर ईयररिंग्स पहना जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.
इस अवॉर्ड शो की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कृति ने पिंक गाउन चुना.