दादी के निधन से सदमे में करीना, घर पर गले लगाकर दुख बांटते नज़र आए अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता राज कपूर साल 1988 में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. उनके गुज़रने के करीब 30 सालों के बाद उनकी हमसफर रहीं उनकी पत्नी कृष्णा राज कपूर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि 1946 में राजकपूर ने कृष्णा मल्होत्रा से शादी की थी. इस दंपत्ति को पांच बच्चे हुए. तीन बेटे रणधीर, ऋृषि और राजीव, जबकि दो बेटियां हैं रितू और रीमा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अपनी दादी कृष्णा राज कपूर के निधन से दुखी करीना कपूर खान घर के दरवाज़े भी खड़ी होकर आने वालों को रिसीव करती नज़र आईं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस दुखद खबर के सामने आते ही कपूर परिवार और बॉलीवुड में शोक की लहर है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रणधीर कपूर ने बताया कि अंतिम संस्कार चेंबुर शवदाह गृह में किया जाएगा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बिग बी गाड़ी से उतरते ही करीना कपूर खान को गले लगाकर उनका दुख बांटते नज़र आए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कृष्णा राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर ने अपनी मां के निधन की जानकारी देते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा कि दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह 5 बजे उनकी मौत हुई. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बढ़ती उम्र और बुढ़ापे की बीमारियों से भी वो जूझ रही थीं. अपनी मां के निधन पर रणधीर ने कहा, उनकी मौत से हम गहरे सदमे में हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि बिग बी से पहले कपूर परिवार को सांत्वना देने सबसे पहले अनिल कपूर पहुंचे थे. अनिल के साथ वहां सुनीता कपूर, संजय कपूर भी अपनी पत्नी के साथ नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आज तड़के करीब 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर मिलने के बाद परिवार के साथ-साथ सिनेमा जगत के लोगों का भी आना शुरू हो गया है. महानायक अमिताभ बच्चन भी इस दुख की घड़ी में कपूर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)