गर्लफ्रेंड को डिनर डेट पर ले गए कार्तिक आर्यन, तस्वीरें आईं सामने, देखें
काफी समय से ऐसी खबरें थीं कि 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की को-एक्टर नुसरत भरूचा के साथ कार्तिक का अफेयर चल रहा है लेकिन इन तस्वीरों से सब कुछ साफ हो गया है. (Photo: Manav Mangalani)
बता दें कि कार्तिक की ये फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. (Photo: Manav Mangalani)
कार्तिक ने नुसरत के साथ अफेयर की खबरों पर सफाई देते हुए कहा भी कि दोनों के बीच प्यार जैसा कुछ नहीं है. बता दें कि नुसरत ने कार्तिक के साथ 'प्यार का पंचनामा' सहित चार फिल्मों में साथ काम किया है. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
डिनर के बाद जब कार्तिक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे उसी दौरान ये तस्वीरें क्लिक की गई. (Photo: Manav Mangalani)
हालांकि उनकी गर्लफ्रेंड इस दौरान कैमरे से खुद को छिपाती दिखीं. (Photo: Manav Mangalani)
इस फिल्म के हिट होते ही कार्तिक आर्यन हर तरफ छाए हुए हैं. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
हाल में कार्तिक करीना कपूर के साथ रैंप वॉक करते भी दिखे थे. (Photo: Manav Mangalani)
'सोनू के टीटू की स्वीटी' के हिट होते ही इस फिल्म मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. मंगलवार शाम कार्तिक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डिनर के लिए पहुंचे.