Rumoured गर्लफ्रेंड के साथ मूवी देखने पहुंचे कार्तिक आर्यन, सामने आईं कुछ ऐसी तस्वीरें
(Manav Mangalani)
(Manav Mangalani)
(Manav Mangalani)
नुसरत भरूचा को लेकर कुछ दिनों पहले तक कार्तिक आर्यन ने सफाई दी और कहा कि वो दोनों अच्छे दोस्त हैं लेकिन उनके बीच प्यार जैसा कुछ भी नहीं.
अभिनेता कार्तिक आर्यन कल अपनी Rumoured गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देखने पहुंचे. इस दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें क्लिक की गईं.
ये कोई और नहीं कनाडा की मॉडल डिंपल शर्मा हैं. इनके साथ कार्तिक और कई बार नज़र आ चुके हैं.
(Manav Mangalani)
डिंपल शर्मा के साथ कार्तिक अक्सर नज़र आते हैं.
इन दिनों कार्तिक के सितारे बुलंद हैं. कार्तिक करीना और मलाइका संग रैंप वॉक भी कर चुके हैं.
(Manav Mangalani)
कुछ वक्त तक ऐसी खबरें थीं कि कार्तिक अपनी को-स्टार नुसरत भरूचा को डेट कर रहे हैं.
आगे देखिए और भी तस्वीरें
इस अभिनेता की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और 100 क्लब में शामिल हो चुकी है.
(Manav Mangalani)
(Manav Mangalani)