नज़्म-ए-इत्र के लहंगे में करीना कपूर खान ने बिखेरी खुशबू, लिबास में चांद की तरह चमकती नज़र आईं
हालांकि करीना की मदद के लिए उनके साथ एक सहायक मौजूद थीं, फिर भी करीना को ड्रेस संभालने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान करीना कपूर खान अपनी ड्रेस संभालती नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
पहले करीना कपूर की इस फिल्म का नाम 'Good News' था जिसे बदलकर 'Good Newwz' कर दिया गया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हाल ही में फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने इसके नाम बदलाव का एलान किया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस फिल्म में करीना कपूर खान अभिनेता अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के साथ नज़र आएंगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि उनकी अगली फिल्म 'गुड निऊज़' इसी साल 27 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज़ होगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
करीना ने इस दौरान नज़्म-ए-इत्र का लहंगा पहना. लहंगे के साथ उन्होंने रंगीन कलमकारी दुपट्टा पहना था जो बेहद खूबसूरत लग रहा था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
करीना कपूर खान के फिल्मों में काम की बात करें तो वो आखिरी बार पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नज़र आई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि करीना कपूर खान डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस की शूटिंग के लिए पहुंची थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ड्रेस संभालने में भले ही करीना कपूर को मुश्किलों का सामना करना पड़ा हो, लेकिन वो इस ट्रैडिशनल लिबास में बेहद ही ग्लैमरस लगीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान आज एक रिएलिटी शूट के दौरान बेहद ही खूबसूरत लिबास में नज़र आईं. इस दौरान वहां मौजूद पैपराज़ी ने उनकी कई खूबसूरत तस्वीरें अपने कैमरों में कैद की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)