IN PICS: मां बनने के बाद करीना ने रखी पार्टी, बेटी सारा समेत पहुंचे ये सितारे!
करीना कपूर मां बनने के बाद सुर्खियों में छाई हुई हैं. करीना ने 20 दिसंबर को तैमूर अली खान पटौदी के रूप में बेटे को जन्म दिया. मां बनने से कुछ दिन पहले करीना पार्टियों में अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा रही थीं. अब मां बनने के 4 दिन बाद ही करीना फिर से पार्टियों की रौनक बढ़ा रही हैं. आगे देखिए पार्टी में कौन-कौन हुआ शामिल...
करीना द्वारा आयोजित इस क्रिसमस पार्टी में करीना लाल रंग के ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं.
आगे देखिए तस्वीरें...
इस बार उन्होंने अपने घर पर ही पार्टी रखी जिसमें सैफ अली खान, उनकी बेटी सारा अली खान, इब्राहिम, करिश्मा कपूर, शर्मिला टैगौर, रणधीर कपूर, बबीता, कुणाल खेमू, सोहा अली खान, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा समेत कई बेहद करीबी लोग शामिल हुए. तस्वीर में सैफ की बेटी सारा अली खान इस अंदाज में कैमरे में कैद हुईं.
सैफ अली खान और अम़ता सिंह की बेटी सारा अली खान भी शानदार लुक में पार्टी में नजर आईं.
करीना के अलावा मलाइका भी हॉट अंदाज में नजर आईं.