नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर जल्द ही मां बनने वाली हैं और हाल ही में जब वो लैक्मे फैशन वीक के दौरान रैंप पर दिखीं तो उनकी चर्चा हर जगह हो रही थी. रैंप की वजह से करीना सुर्खियों में तो हैं ही साथ ही अपने फैशन की वजह से भी वो चर्चा में हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना उतनी ही खूबसूरत और फैशनेबल नजर आ रही हैं.  कल करीना अपनी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा खान और अमृता अरोड़ा खान के साथ लंच करने गई थीं. इनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं जिसमें दिख रहा है कि इन्होंने कितना इन्जॉय किया है. यहां देखिए तस्वीरें- [gallery ids="447815,447805,447807,447808,447812,447811,447810,447813,447814"]