न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेटे तैमूर के साथ लंदन रवाना हुए सैफ और करीना, देखें एयरपोर्ट की तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 26 Dec 2018 09:30 AM (IST)
1
पैपराजी के रिक्वेस्ट पर ये दोनों यहां पर साथ में पोज देते भी नज़र आए.
2
पिछले तीन दिनों से लगातार कपूर फैमिली क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही थी और कल रात यही ये जोडी लंदन को रवाना हो गई.
3
(Photos: Manav Mangalani)
4
तैमूर नैनी की गोद में दिखे उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि नींद से उठाकर ले जाया जा रहा है.
5
वैसे तो तैमूर कैमरा देखकर अक्सर ही मुस्कुराते नज़र आते हैं लेकिन कल रा ऐसा नहीं हुआ.
6
करीना कपूर का एयरपोर्ट लुक बहुत पॉपुलर है और यहां भी उनका स्वैग दिखा.
7
एयरपोर्ट पर तैमूर भी नज़र आए.
8
ये दोनों सितारे बेटे के साथ लंदन को रवाना हो गए हैं.
9
कल रात करीना कपूर और सैफ अली खान को बेटे तैमूर के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. देखें तस्वीरें
10
ये दोनों सितारे लंदन में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे.