बेटी सारा की डेब्यू फिल्म केदारनाथ की स्क्रीनिंग पर करीना के साथ पहुंचे सैफ अली खान, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 08 Dec 2018 04:48 PM (IST)
1
इस फिल्म को देखने करीना की मां बबिता कपूर भी इनके साथ पहुंचीं.
2
सैफ की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को देखने आज सैफ और करीना साथ-साथ पहुंचे.
3
करीना ने यहां पर पैपराजी को पोज भी दिया.
4
बता दें कि करीना कपूर और सारा अली खान की खूब पटती है. दोनों एक दूसरे के बारे में खुलकर बात भी करती हैं.
5
सैफ और करीना ने कल बेटे तैमूर की प्रीबर्थडे पार्टी रखी और आज फिल्म देखने पहुंचे.
6
बेटी की फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सैफ काफी खुश दिखाई दिए.
7
सारा की इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत हैं.
8
केदारनाथ को समीक्षकों ने कुछ खास तो नहीं बताया है लेकिन सारा की एक्टिंग की तारीफ हुई है.
9
(Photos: Manav Mangalani)