हसबैंड सैफ की फिल्म 'कालाकांडी' देखने उनकी बाहों में बाहें डाले पहुंचीं करीना, सोहा-कुनाल भी थे मौजूद
इस हफ्ते सैफ अली खान की फिल्म 'कालाकांडी' रिलीज हो रही है. कल मुंबई में सैफ ने अपने परिवार और दोस्तों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जिसमें करीना कूपर, सोहा-कुनाल सहित कई सितारे पहुंचे. देखें तस्वीरें
ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है. काफी समय से फैंस सैफ को किसी सुपरहिट फिल्म में देखने के लिए उत्सुक हैं.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
फिल्म 'कालाकांडी' एक ऐसे शख्स (सैफ अली खान) के बारे में हैं, जिसे पता चलता है कि वह दुनिया में कुछ दिनों का ही मेहमान है, कैसे वह अपने बाकी दिनों का उपयोग करता है, यह फिल्म में दिखाया गया है. (Photo: Manav Mangalani)
कल इस स्क्रीनिंग पर करीना पति सैफ की बाहों में बाहें डाले पहुंचीं. (Photo: Manav Mangalani)
इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सैफ ने करीना की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, उनमें (करीना) कई खूबियां हैं जैसे समय प्रबंधन, काम करने का ढंग, फिटनेस, अनुशासन आदि और साथ ही वह जुनूनी भी हैं. (Photo: Manav Mangalani)
अक्षत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित ये फिल्म इसी शुक्रवार 12 जनवरी को रिलीज होगी. (Photo: Manav Mangalani)
कुछ समय पहले करीना ने बताया वैसे तो करीना हिंदी फिल्में कम ही देखती हैं. स्क्रीनिंग पर भी वो नज़र नहीं आतीं लेकिन जब बात अपने हसबैंड के फिल्म की हो तो वो इसे कैसे मिस करतीं. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
ब्लैक मैचिंग ड्रेस में सोनल और अमायरा ने साथ में पोज भी दिया. (Photo: Manav Mangalani)
सोनल चौहान भी यहां नज़र आईं. (Photo: Manav Mangalani)
सैफ की इस फिल्म में अमायरा दस्तूर भी हैं. (Photo: Manav Mangalani)
सैफ की बहन सोहा अली खान भी इस मौके पर पति कुनाल के साथ पहुंचीं. (Photo: Manav Mangalani)
'कालाकांडी' में सैफ के अलावा, अक्षय ओबेरॉय, दीपक डोबरियाल, अमायरा दस्तूर, विजय राज, शोभिता धुलिपला और शहनाज ट्रेजरी जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपडा़ भी नज़र आईं. (Photo: Manav Mangalani)