SEE PICS: ‘रंगून’ के प्रमोशन में कंगना रनौत ने लिया विंटेज अवतार, बनी ‘हंटर गर्ल’
कंगना रनौत हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. फिलहाल कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रंगून’ के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त हैं. इसी दौरान वे इस खास लिबास और अंदाज में देखी गईं.
कंगना रनौत. (सभी तस्वीरें: मानव मंगलानी)
कंगना रनौत.
कंगना रनौत.
कंगना का विंटेज लुक बेहद ही शक्तिशाली और शानदार लग रहा है.
कंगना रनौत.
दरअसल कंगना अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए अगले एक महीने तक विंटेज कारों में ही सफर करेंगी इसीलिए कंगना ने ये लुक भी अपना लिया.
कंगना रनौत.
आपको बता दें कि ‘रंगून’ में कंगना के साथ शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है. ‘रंगून’ 24 फरवरी को रिलीज हो रही है.
प्रमोशन के दौरान कंगना ने हंटर का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने दूसरों को भी हंटर से मारा और खुद को भी इस हंटर से हिट करवाया.