16 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं K3G की मालविका राज, HOT तस्वीरों की वजह से हैं सुर्खियों में
(Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
साल 2001 में आई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम में' करीना कपूर के बचपन का रोल निभाने वाली मालविका राज अब पूरी तरह से बदल चुकी हैं. लगभग 16 साल बाद मालविका तेलगू फिल्म 'जयदेव' के साथ वापसी कर रही हैं.
'यू एंड आई' नाम की मैगजीन पर मालविका बैकलेस तस्वीर में तस्वीर दिख रही हैं. यह पहली बार है जब मालविका किसी मैगजीन के कवर पेज पर दिख रही हैं.
इस तस्वीर में ब्लैक ड्रेस में मालविका बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं. आगे देखिए मालविका के इंस्टाग्राम की कुछ तस्वीरें
फिल्म 'जयदेव' से मालविका के साथ घंटा रवि भी अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं. घंटा रवि आंध्र प्रदेश के मंत्री श्रीनिवासा राव के बेटे हैं.
बदलते वक्त के साथ अभिनेत्री का अंदाज बिल्कुल बदल चुका है.
मालविका राज सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं.
यह फिल्म 9 जून को रिलीज हो रही है. आगे की स्लाइड्स में देखें कितनी बदल चुकी है मालिवका.