रईस को पीछे छोड़ जुड़वा-2 बनी इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म
तरण आदर्श के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 98.08 करोड़, दूसरे हफ्ते में 27.76 करोड़, तीसरे हफ्ते में 11.34 करोड़ और चौथे हफ्ते में 63 लाख का कारोबार किया था.
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म की भारत में की गई कमाई की जानकारी दी है.
इस फिल्म में वरुण धवन ने डबर रोल निभाया है. फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज़ मुख्य भूमिका में है.
‘जुड़वा 2’ साल 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जुड़वा’ का सीक्वल है. ‘जुड़वा’ में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे.
खास बात ये है ‘जुड़वा 2’ शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ से भी आगे निकल गई है.
इस तरह से फिल्म की भारत में अब तक की कुल कमाई 137 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई है.
वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ ने कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म रईस को पीछे छोड़ दिया है. ‘जुड़वा 2’ साल 2017 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई. वरुण धवन के डबल रोल वाली ये फिल्म अब सिर्फ इस साल की सुपरहिट फिल्म बाहुबली-2 से पीछे है. फिलहाल बाहुबली का रिकॉड तोड़ना किसी फिल्म के लिए मुश्किल लग रहा है.
जुड़वा 2’ के बाद तीसरे नंबर पर रईस और चौथे नंबर पर अक्षय की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 134 करोड़ रुपए की कमाई की है.
अबतक बाहुबली-2 के बाद रईस ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.