ईशान खट्टर के साथ डिनर करने पहुंची जाह्नवी कपूर, कैमरे से बच के निकलती दिखीं
ABP News Bureau | 06 Feb 2018 09:46 PM (IST)
1
(Photos: Manav Mangalani)
2
ये दोनों इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं और अक्सर ही साथ नज़र आ जाते हैं. (Manav Mangalani)
3
इस फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स और जी स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं. (Manav Mangalani)
4
ये फिल्म मशहूर मराठी फिल्म ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक है और इसी साल 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (Manav Mangalani)
5
इस दौरान जाह्नवी हॉट पैंट में काफी ग्लैमरस नज़र आ रही थीं. बता दें कि जाह्नवी और ईशान दोनों ही फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. (Manav Mangalani)
6
अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर दोनों कल डिनर के लिए साथ-साथ पहुंचे. जब कैमरा सामने आया तो ये दोनों कुछ इस तरह उससे बचते दिखे. (Manav Mangalani)