IN PICS: बेहद टाइट आउटफिट में निकलीं जाह्ववी कपूर, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
(सभी तस्वीरें-मानव मंगलानी)
इसके अलावा जल्द ही उनकी फिल्म 'गुंजन सक्सेना' का ट्रेलर भी सामने आ सकता है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर बहुत जल्द 'तख्त' की शूटिंग शुरू कर सकती हैं.
बच्चे को देखकर जाह्नवी वापस गाड़ी के पास गईं और उस बच्चे के लिए खाने के सामान के दो पैकेट ले आईं.
ये पहली बार नहीं है, जाह्नवी कपूर अक्सर इस तरह से लोगों की मदद करती नजर आती हैं.
दरअसल, जैसे ही जाह्नवी गाड़ी से उतरकर जाने लगीं उन्हें एक बच्चे ने रोक लिया और कुछ मांगने लगा.
जाह्नवी कपूर हाल ही में बड़े ही हॉट अंदाज में मुंबई में स्पॉट की गईं. इस दौराव जाह्नवी टाइट फिट ड्रेस में नजर आईं.
इतना ही नहीं जाह्नवी ने जाने के बाद अंदर से उस बच्चे की माता जो कि वहां गुब्बारे बेच रहीं थी, उनके लिए कुछ पैसे भी भेजे.
इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें जाह्नवी वहां खड़े एक बच्चे की मदद करती नजर आ रही हैं.
वहीं इसके साथ उन्होंने हील्स की जगह स्नीकर्स कैरी किए थे. इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हुई है.
न्यूड कलर की इस टाइट फिट ड्रेस के साथ जाह्नवी ने लाइट मेकअप और खुले बाल रखे थे.