सनी की डॉक्यूमेंट्री से पता चला ओसामा भी था उसका दिवाना
सनी का कहना है कि अगर वो पूरी दुनिया के सामने कपड़े उतारती हैं, तो वो चाहती हैं कि सारे पैसे वो ही कमाएं, कोई और क्यों.
सनी लियोनी इंडिया में लगातार तीन सालों तक गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस रह चुकी हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की लाइफ पर निर्देशक दिलीप मेहता ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है. डॉक्यूमेंट्री का नाम है ‘मोस्टली सनी’. आगे जानें इस डॉक्यूमेंट्री के आने से सनी की जिंदगी के कौन कौन से राज का खुलासा हुआ है.
डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस डॉक्यूमेंट्री का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
डॉक्यूमेंट्री में सनी के संघर्ष को भी दिखाया गया है. बॉलीवुड में आने का बाद उनको किन किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
सनी की ‘मोस्टली सनी’ डॉक्यूमेंट्री में उनकी जिंदगी के सफर को दिखाया गया है. ‘करनजीत कौर वोहरा’ से किस तरह वो सनी लियोनी बनी और फिर एक पॉर्न स्टार से बॉलीवुड का सफर तय किया.
सनी की ये डॉक्यूमेंट्री ‘टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में दिखाई जा चुकी है. वहां दर्शकों ने इसकी खूब तारीफ की थी. साथ ही ‘मामी फिल्म फोस्टिवल’ में भी इसका प्रीमियर हो चुका है.
सनी की डॉक्यूमेंट्री से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि एक वक्त था जब ओसामा बिन लादेन भी सनी का दिवाना था. ओसामा जब पाकिस्तान के ऐबटाबाद में रहता था, तो उसके पास सनी की कई वीडियो सीडी थी.
डॉक्यूमेंट्री ‘मोस्टली सनी’ को निर्देशक दिलीप मेहता ने बनाया है. डॉक्यूमेंट्री में यह भी दिखाया गया है कि सनी को किस तरह से उनके ही समाज से बाहर कर दिया गया.
दो घंटे की इस डॉक्यूमेंट्री में सनी की जिंदगी से जुड़े कई बड़े राज आपके सामने खुल जाएंगे. इस डॉक्यूमेंट्री में सनी ने अपनी लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं.