मशहूर डायरेक्टर के साथ दिखे ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर, अगली फिल्म साथ होने की अटकलें तेज
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में फिल्म धड़क से डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर हैं. आज इन दोनों को बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर R Balki के साथ स्पॉट किया गया है. (Photo: Manav Mangalani)
ऐसा कहा जा रहा है कि ये दोनों धड़क के बाद एक और फिल्म में साथ नज़र आएंगे. (Photo: Manav Mangalani)
इन तस्वीरों को देखकर तो यही कहा जा रहा है कि हो सकता है जल्द ही इन दोनों की अगली फिल्म की घोषणा हो (Photo: Manav Mangalani)
आज जाह्नवी और ईशान ही आर बाल्की के साथ एक ही गाड़ी में नज़र आए. (Photo: Manav Mangalani)
जाह्नवी इस दौरान नियॉन ग्रीन कलर की ड्रेस में थीं. उनके बाल खुले हुए थे और बिना मेकअप थीं. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
वहीं ईशान खट्टर स्लीवलेस टैंक टी-शर्ट थे. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)