MAMI 2018: फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने भाई अनंत संग पहुंचीं ईशा अंबानी, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 25 Oct 2018 09:57 PM (IST)
1
बता दें कि इस फेस्टिवल को जियो ने ही स्पॉंसर किया है.
2
दोनों ने रेड कार्पेट पर साथ में पोज दिया.
3
वहीं अनंत अंबानी यहां ब्लैक ड्रेस में पहुंचे.
4
ईशा अंबानी ने खास मौके के लिए ब्लैक ड्रेस चुनी और काफी खूबसूरत नज़र आ रही थीं.
5
(Photos: Manav Mangalani)
6
करन जौहर और ईशा अंबानी की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है.
7
यहां रेड कार्पेट पर ही ईशा की मुलाकात डायरेक्टर करन जौहर से हुई.
8
रेड कार्पेट पर भी दोनों ने साथ में पोज दिया.
9
मुंबई में आज से MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल की ग्रैंड ओपेनिंग हुई. यहां रेड कार्पेट पर ईशा अंबानी भी नज़र आईं. इस समारोह में शिरकते करने ईशा अंबानी अपने भाई अनंत अंबानी के साथ पहुंचीं थीं. देखें तस्वीरें