बिग बी के बराबर है लंबाई, राजघराने से है ताल्लुक, ये हैं Birthday Boy इरफान खान के अनसुने किस्से
इरफान खान ने 1994 से 1998 के बीच कई टेलीविजन शो में काम किया था, जिससे बोर होने के बाद वो एक्टिंग छोड़ना चाहते थे. लेकिन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लेने के बाद तो जैसे उनकी किस्मत ही बदल गई. यहीं उनकी उस लड़की से मुलाकात हुई थी जो अब इरफान की हमसफर है.
इरफान का जन्म पठान फैमिली में हुआ था और पूरा परिवार मीट खाने का खासा शौकीन था, लेकिन इरफान को कभी मांसाहारी खाना पसंद नहीं आया. जिसके कारण उनके पिता उन्हें यह कहकर चिढ़ाते थे कि वो गलती से पठानों में पैदा हो गए उन्हें तो किसी ब्राह्मण परिवार में जन्म लेना चाहिए था. अभी भी इरफान शाकाहारी खाना ही पसंद करते हैं.
कम ही लोग जानते हैं कि नाम के कारण इरफान को दो बार यूएसए के एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था.
इरफान खान मूल रूप से राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास स्थित टॉन्क गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता जमींदार थे और उनका ताल्लुक राजघराने से भी था. इरफान खान का परीवार काफी अमीर था. उनके पिता का टायर का बिजनेस भी था. इरफान के पिता चाहते थे कि वो इस बिजनेस को आगे बढ़ाएं, लेकिन इरफान का ध्यान तो कहीं और ही था.
इरफान खान का असली नाम है साहबज़ादे इरफान खान है, लेकिन उन्हें अपना ये नाम पसंद नहीं आया था जिसके बाद उन्होंने साहबजादे को अपने नाम से हटाकर इरफान खान ही रहने दिया था. इसके बाद अंग्रेजी में (Irfan khan) में उन्होंने एक R और बढ़ाते हुए अपना नाम (Irrfan khan) कर लिया था.
जिन्होंने इरफान को असलियत में नहीं देखा होगा ऐसे लोग शायद ही जानते हों कि इरफान बहुत लंबे हैं, उनकी लंबाई महानायक अमिताभ बच्चन से सिर्फ 1 इंच कम है. बिग बी की लंबाई जहां 6 फुट 2 इंच है, वहीं इरफान 6 फुट 1 इंच लंबे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी एक्टिंग के हुनर से फैंस के दिलों पर राज करने वाले इरफान खान के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी दिलचस्प बातें, जिनके बारे में आप अभी तक शायद ही जानते हों. आगे की स्लाइड्स में और करीब से हो जाएं इरफान से रू-ब-रू.