Vogue Awards 2018: ग्लैमरस अवतार में रेड कार्पेट पर आईं इलियाना, नुसरत भरुचा और फातिमा सना शेख
शनिवार को मुंबई में हुए वॉग वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2018 में बॉलीवुड की कई सारी हीरोइनों ने एक से बढ़कर एक हॉट अंदाज में शिरकत की. ऐसे में हं आपके लिए लाए इनकी बेहद खूबसूरत तस्वीरें. आगे की स्लाइड्स में देखिए इलियाना, नुसरत भरुचा और फातिमा सना शेख की तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आगे की स्लाइड्स में देखिए इनकी कुछ और खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
नुसरत ने इस लुक को पूरा करने के लिए डार्क मेकअप और हाई हील्स का इस्तेमाल किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं बात करें अभिनेत्री नुसरत भरूचा की तो वो इस अवॉर्ड इवेंट में सिल्वर कलर के साड़ी लुक वाले गाउन में बला सी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
फातिमा सना शेख ने सिल्वर गाउन में रेड कार्पेट पर खूब पोज दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इलिया और नुसरत के साथ साथ 'दंगल गर्ल' फातिमा सना शेख भी काफी खूबसूरत अंदाज में इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि फातिमा एक बार फिर से बहुत जल्द आमिर खान के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' में स्क्रीन शेयर करती दिखाई देने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि इलियाना आखिरी बार अजय देवगन के साथ फिल्म 'रेड' में दिखाई दी थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इलियाना सोशल मीडिया पर कआफी एक्टिव रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि कभी भी वो अपने रिलेशिप के बारे में मीडिया के बाचतीच नहीं करतीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ब्लैक गाउन में इलियाना बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इलियाना अक्सर ही अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि इलियाना इस ड्रेस में पहले से कहीं ज्यादा हेल्दी नजर आ रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)