ICW 2017: मोनिशा जयसिंह के लिए रैंप पर उतरीं शिल्पा शेट्टी, कहा- मैंने अपने करियर में बहुत-सी गलतियां की
अभिनेत्री का कहना है कि डिजाइनर और उनका 'मिथुन' राशि का होने के अलावा बहुत-सी समानताएं हैं.
शिल्पा से संवाददाताओं ने पूछा कि इतने वर्षो में उनका स्टाइल कैसे विकसित हुआ? उन्होंने कहा, स्टाइल निजी होना चाहिए. मैंने अपने करियर में बहुत-सी गलतियां की, लेकिन बहुत कुछ सीखा.''
आगे शिल्पा ने कहा, ''अनुभव ऐसी चीज है, जिसे खुद लाया नहीं जा सकता और मुझे यह सचाई पसंद है कि मैंने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है.
गोल्डन वेव्स के साथ रेशम की पोशाक में लिपटीं शिल्पा ने शोजस्टॉपर के रूप में रैंप पर आग लगा दी.
(Photo: Instagram)
शिल्पा शेट्टी ओपरा रंग की पोशाक में थीं.
इंडिया कॉचर वीक (आईसीडब्ल्यू) 2017 में डिजाइनर मनीषा जयसिंह के लिए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने रैंप वॉक किया.
रैंप वॉक के बाद शिल्पा ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में बहुत-सी गलतियां की हैं और उनसे बहुत कुछ सीखा है.
(Photo: Instagram) Today's look as @monishajaising s muse at the #fdci Delhi????@Mickeycontractor @sheetalfkhan #brocade #opera #indofrench #bride#glam A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on Jul 28, 2017 at 11:55am PDT
डिजाइनर के मुताबिक, यह भारतीय दुल्हन के रंग की पोशाक है, इसका कपड़ा बनारसी है.