Cannes 2019: खूबसूरत अंदाज में रेड कार्पेट पर उतरीं हुमा कुरैशी, शानदार लुक की ये तस्वीरें आई सामने
हुमा के दूसरे रेड कार्पेट लुक का भी उनके फैंस को अब इंतजार है. (Photo: iamhumaq)
इसके साथ ही हुमा कान्स चोपार्ड पार्टी में भी पहुंची थीं. (Photo: iamhumaq)
इसके साथ ही हुमा का ये ब्लैक कान्स लुक भी उनके फैंस को खूब भाया है. (Photo: iamhumaq)
ग्रे गूस पार्टी के लिए हुमा कुछ इस अंदाज में तैयार होकर पहुंचीं थीं. (Photo: iamhumaq)
रेड कार्पेट से पहले पहले भी हुमा के कुछ कान्स लुक सामने आ चुके हैं. (Photo: iamhumaq)
निक और प्रियंका ने कान्स में एक डिनर पार्टी का आयोजन किया था जिसमें हुमा कुछ इस अंदाज में पहुंची थीं. (Photo: iamhumaq)
सोशल मीडिया पर हुमा के इस लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. (Photo: iamhumaq)
हुमा कुरैशी इस दौरान फिल्म 'ए हिडन लाइफ' की स्क्रीनिंग में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं. (Photo: iamhumaq)
हुमा ने अपने रेड कार्पेट लुक की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी फैंस के साथ शेयर की हैं. (Photo: iamhumaq)
हुमा की ये ड्रेस वेव्स थीम पर फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन की थीं. (Photo: Getty Images)
कान्स 2019 में रविवार को हुमा ने अपनी फर्स्ट रेड कार्पेट अपीयरेंस दी. इस दौरान हुमा ग्रे कलर के हैवी फ्रिल गाउन में काफी अच्छी लग रही थीं. (Photo: Getty Images)
बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी 72वें कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए गई हुई हैं. हुमा ने रविवार को कान्स रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे. आगे की स्लाइड्स में देखिए हुमा का कान्स रेड कार्पेट लुक. (Photo: Getty Images)