गर्मी से बचने के लिए Swimming कर रही हैं स्नेहा उल्लाल, सामने आई हैं तस्वीरें, देखें
स्विमिंग पूल में स्नेहा पिंक बिकिनी में नज़र आईँ लेकिन अपने इंस्टा पर स्नेहा ने Black & White तस्वीर शेयर की.
(Photo: Sneha Ullal facebook)
(Photo: Sneha Ullal facebook)
पिछले दिनों अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल एक फिल्म की स्क्रीनिंग पर काफी समय बाद नज़र आईं. स्नेहा सुर्खियों में इसलिए भी रहती हैं क्योंकि वो काफी हद तक अभिनेत्री ऐश्वर्या राय जैसी दिखती हैं. इन दिनों गर्मी से उबरने के लिए स्नेहा स्विमिंग कर रही हैं.
(Photo: Sneha Ullal facebook)
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए स्नेहा ने लिखा है कि वो गर्मियों में वर्कआउट के तौरपर स्विमिंग ही करती हैं.
(Photo: Sneha Ullal facebook)
स्नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आगे देखिए उनके फेसबुक से ली गई कुछ तस्वीरें
सलमान ने ही बॉलीवुड में डेब्यू करने में स्नेहा की मदद की थी.
इसके बाद 2015 में फिल्म 'बेज़ुबान इश्क' में भी नज़र आईं लेकिन ये फिल्म चल नहीं पाई.
आपको बता दें कि स्नेहा ने 2005 बॉलीवुड फिल्म लकी से डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ सलमान खान थे.
स्नेहा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.