Deepika Padukone Birthday: खूबसूरत ही नहीं Beauty With Brain हैं दीपिका पादुकोण, विवादों को यूं करती हैं किनारे
आमतौर पर बेबाकी के कारण कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियां कई बार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ जाती हैं लेकिन दीपिका जिस तरह से बेबाक और समझदारी से हर मामलों को हैंडल करती हैं उससे तो लगता है Beauty With Brain उन्हीं के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए. आगे कि स्लाइड्स में देखिए कुछ ऐसे ही ममाले जिनमें दीपिका ने समझदारी के चलते सबके दिलों में अपनी जगह बना ली है.
वहीं दीपिका के दिल के इमोशंस एक बार उस समय देखने को मिले जब साल 2016 में उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था. इस अवार्ड को पाते ही दीपिका को इतनी खुशी हुई कि स्टेज पर उनकी आंखों से आंसू झलक आए. इसके साथ ही उन्होंने अपनी लाइफ में फिल्मों और अवार्ड की महत्वाता भी फैंस के साथ साझा की.
दीपिका की बेबाकी का हाल में सबसे लेटेस्ट उदाहरण है जब फिल्म को लेकर संजयलीला भंसाली के वीडियो जारी करने के बाद भी उनकी फिल्म 'पद्मावती' का विरोध नहीं रुका तो दीपिका ने कहा 'ये फिल्म तो रिलीज होकर रहेगी इसे कोई नहीं रोक सकता.' हालांकि दीपिका के इस बायन के बाद विरोधियों ने उनका नाक और सिर काटकर लाने वाले को बड़े ईनाम की घोषणा भी कर दी थी.
साल 2015 में दीपिका ने डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए सबका दिल जीत लिया था. दीपिका ने अपने हालातों को भी नेशनल चैनल पर सभी के साथ बेबाकी से बताया था. इसके लिए उन्होंने एक संस्था भी शुरू की जिसका नाम है 'लिव लव लाफ फाउंडेशन'. ये संस्था मरीजों को दिमागी रुप से स्वस्थ्य रखने का काम करती है और दिगाम से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरुखता फैलाने पर भी जोर देती है.
अंत में आपको बता दें कि दीपिका ना सिर्फ मॉडलिंग, एक्टिंग, डांस और खूबसूरती में अपना लोहा मनवा चुकी हैं बल्कि स्पोर्ट्स में भी उनके जलवे कम नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले दीपिका बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं जिसका श्रेय उनके पिता प्रकाश पादुकोण को जाता है. जो देश के नामी बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं.
इसके साथ ही दीपिका ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब महिला की इज्जत करना आपको नहीं आता तो महिला सशक्तिकरण के बारे में बातें नहीं करनी चाहिए.'
दीपिका का गुस्सा यही शांत नहीं हुआ था. उन्होनें इसके आगे लिखा, 'हां! मैं एक महिला हूं. मेरे पास ब्रेस्ट और क्लीवेज हैं! आपको इससे क्या दिक्कत है!!??'
साल 2014 में जब एक लीडिंग बेवसाइट ने दीपिका का एक एक्सपोज करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खबर के रुप में डाला तो दीपिका को ये कतई रास नहीं आया और स्क्रिनशॉट लेते हुए ट्वीट में लिखा 'देश के लीडिंग अखबार के लिए क्या यही खबर हैं?'