पति हरभजन सिंह और बेटी हिनाया के साथ गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं एक्ट्रेस गीता बसरा, देखें तस्वीरें
2 सितंबर से ही गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सितारे भी जमकर इस फेस्टिवल में हिस्सा लेते हैं. मुंबई में आज गणपति बप्पा के दर्शन करने आज अभिनेत्री गीता बसरा अपने पति हरभजन सिंह और बेटी हिनाया के साथ पहुंचीं. देखिए तस्वीरें
यहां पूजा के बाद कुछ लोग इस जोड़ी के साथ सेल्फी लेते भी नज़र आए.
इस दौरान गीता बसरा रेड सूट सलवार में दिखीं, वहीं हरभजन सिंह जिंस और कुर्ते में दिखे.
उनकी बेटी हिनाया हीर का भी बहुत क्यूट अंदाज दिखा.
(PHOTOS: MANAV MANGALANI)
आपको बता दें कि 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया गया. इस दिन लोग अपने घर बप्पा को लेकर आए.
वहां हरभजन सिंह अपने हाथों में रक्षा सूत्र बंधवाते भी दिखे.
दस दिनों तक देशभर में ये त्यौहार मनाया जाएगा.
मुंबई के जुहू स्थित एक पंडाल में ये जोड़ी बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं.
इस दौरान गीता बसरा ने वहां पूजा अर्चना के बाद टीका भी लगवाया.